Best 10 Mahila Sangeet Anchoring Shayari in Hindi – महिला संगीत शायरी

Mahila Sangeet Anchoring Shayari in Hindi and महिला संगीत शायरी to present in Mahila Sangeet Ceremony and to prepare mahila sangeet script in hindi. These mehndi shayari and mahila sangeet jokes shayari can be use during the function. Funny Shayari can also be used in this program.

mahila sangeet shayari

Mahila Sangeet Anchoring Shayari in Hindi

सात सूरों का संगम संगीत को है बनाता,
दो दिलो का बंधन शादी को है रचाता,
कई परिवारों का मिलन महफ़िल को है सजाता,
बुजुर्गो का आशीर्वाद, खुशियों में चार चाँद लाता,
खुशियों में चार चाँद लाता…

Ladies Sangeet Funny Shayari

मन मचल के मोर होना चाहिए,
संगीत की शाम है, थोडा शोर होना चाहिए,
दिखाने को तो रात भर डांस दिखाए हम आपको,
मगर आपकी तालियों में भी थोडा जोर होना चाहिए…

खुशियों से तेरा आंगन छलकता रहे,
फूलों की वादियों से जीवन महकता रहे,
चांद सूरज है आसमान में जब तक,
तेरी जिंदगी का सितारा तब तक चमकता रहे…

दर्दे दिल बयाँ करने हैं आये,
आखिर बार दुल्हे को समझाने हैं आये,
शादी नहीं हैं वो लड्डू जिसे खाकर बस मजा आये,
ये तो वो फंदा हैं जिस गले पड़े वो पछताये…

तकदीर ने चाहा तकदीर ने बताया,
तकदीर ने आपको और हमको मिलाया,
खुशनसीब थे हम या वह पल,
जब आप जैसा हमसफर जिंदगी में आया…

महिला संगीत की शायरी

जैसे अनगिनत तारों के साथ चांदनी हैं सजती,
कई परिवारों के साथ महफिले हैं बनती,
हँसी ठिठोली से जब गूँजता हैं प्रांगन,
तभी तो खिलता हैं शादी का आँगन…

स्नेहपूर्ण प्यार से बंधी हैं रेशमसी डौर,
जिसके प्यार की सीमा का नहीं है छौर,
ले रहे हैं जो एक सपनों की उड़ान,
उनके प्यार की खुशबू महक रही है चहुओर…


*** Please share your comments below on this post Mahila Sangeet Anchoring Shayari in Hindi – महिला संगीत शायरी to improve our work ***

Leave a Comment