Sports Shayari Status in Hindi – खेल पर शायरी

Sports Shayari Status in Hindi with DP Image and Photo – आज हम आपके लिए कुछ बेहतरीन खेल पर शायरी और स्टेटस इमेज और फोटो के साथ लेकर आये हैं जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं। हम सभी लोगो को कोई न कोई खेल बेहत पसंद होता है, खेल हमारे जीवन को तो यादगार और सुखद बनाते ही हैं, साथ ही बड़प्पन में भी बचपन की याद दिलाने का काम करते हैं।

sports shayari hindi dp photo images

प्राचीनकाल से ही लोग अपने मनोरंजन के लिए तरह-तरह के खेल खेला करते थे। खेलो का मानव जीवन में काफी महत्व है क्योंकि यह मनुष्य के शारिरीक तथा मानसिक विकास में सहायक होते है।

Sports Shayari in Hindi
खेल पर शायरी

(1)
छोटी सी मुसीबत से जो घबरा जाए वो अनाड़ी होता है,
हार को भी सामने देखकर जो लड़ जाए वो खिलाड़ी होता है…


(2)
आज़ हारे हो तो कल जीत भी होगी,
एक हार से निराश मत होना,
खेलोगे तो जीतने के कई मौक़े मिलेंगे,
ज़िंदगी के खेल में कभी उदास मत होना…


(3)
बच्चों को खेलता देख कर,
याद आ जाते है बचपन के वो सुनहरे दिन…


(4)
खेलों को मज़हब के चश्मे से मत देखो,
इसमें प्यार और भाईचारा छुपा है,
खेलों में सिर्फ़ हार और जीत मत देखो…


(5)
चलती हवा के कान में, जलते हुए दीपक ने ये बात कही,
मेरे हौसले के आगे तेरी कुछ भी औकात नहीं…


(6)
विश्वास कोई तोड़ने की चीज नहीं है,
तोड़ना ही है तो खेल में किसी का रिकॉर्ड तोड़ो…


(7)
हर रोज़ खिलाड़ियों के नए कीर्तिमान,
अखबारों में प्रकाशित हो रहे हैं,
देश के लिए यह ख़ुशी की बात है,
खेलों की ओर युवा आकर्षित हो रहे हैं…


(8)
खेल के हार में भी जीतने का आस होता है,
अगर खिलाड़ी को खुद पर विश्वास होता है…


(9)
हर बार जीत कर ही नहीं,
कई बार हार कर भी,
बहुत कुछ जीता जा सकता है…


(10)
क्यों करते है गुनाह लोग,
केवल बेटे के शौक में,
कितने मेडल मार दिए,
जीते जी ही कोख में….

sports shayari status khel shayari picture wallpaper

Sports Shayari Status in Hindi

(11)
खेल में जीत के लिए के लिए पागल तो होना पड़ता है,
मेहनत तो करनी पड़ती है पर किस्मत को कोसना नही पड़ता है…


(12)
जो दिमाग और शक्ति को सही जगह लगाते है,
सिर्फ वही अपनी जिदंगी में खिलाड़ी बन पाते है…


(13)
माना तेरे और मेरे बीच में कुछ दूरी है,
पर दुनिया के कुछ खेल में हार जाना ही जरूरी है…


(14)
गुस्सा और ये अंहाकर मुझे क्यों दिखाते हो,
दम इतना है तो किसी खेल में क्यों नहीं दिखाते हो…


(15)
कुछ देर की खामोशी थी कानों में फिर से शोर आएगा,
तुम्हारा तो सिर्फ वक्त था हमारा तो दौर आएगा…

इन्हें भी पढ़िए –

Motivational Shayari Images Success Shayari in Hindi

तो दोस्तों, खेल से न सिर्फ मनोरंजन होता है, बल्कि यह कई तरह से हमें लाभ पहुंचाता है एवं हमारे अंदर स्फूर्ति लाने का काम करता है साथ ही स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करता है। आशा करते हैं आपको हमारी ये पोस्ट Sports Shayari Status in Hindi – खेल पर शायरी पसंद आयी होगी अपने विचार नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर लिखें।

Leave a Comment