Best 20 Respect Shayari in Hindi - इज्जत पर शायरी

Respect Shayari in Hindi - दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम कुछ बेहतरीन Respect Shayari, Self Respect Shayari, Respect Girl Shayari और इज्जत पर शायरी लेकर आये हैं जो आपको पसंद आएगी। इज्जत एक ऐसा अहम और मूल्यवान अंग है जो हर व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण होता है। यह एक व्यक्ति के सम्मान, सम्मान और आत्मसम्मान की मान्यता करता है। Respect उस गुण का परिणाम होती है जो हम दूसरों के साथ संबंध स्थापित करते हैं, जैसे कि वफादारी, सच्चाई, समर्थन, और शिक्षा। 

 

इसका अर्थ है कि जब हम दूसरों के साथ नेक और उचित तरीके से व्यवहार करते हैं, तो हमें समाज में इज्जत प्राप्त होती है। इसके बिना, एक व्यक्ति की आत्मसम्मान और स्थिति कम हो सकती है। इज्जत के अभाव में, व्यक्ति अपने आप को निराधार, असुरक्षित, और अस्थायी महसूस कर सकता है। इसलिए, इज्जत को संरक्षित रखना और दूसरों की इज्जत का सम्मान करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। तो चलिए आज की इस पोस्ट में हम पढ़ते हैं कुछ दिल को छू लेने वाली Respect Shayari और इज्जत शायरी।

Respect Shayari | Self Respect Shayari | इज्जत पर शायरी

फ़ेक रहे तुम खाना क्योंकि,
आज रोटी थोड़ी सूखी है,
थोड़ी इज्ज़त से फेंकना साहेब,
मेरी बेटी कल से भूखी है 🙏


खुद्दारियों में हद से गुजर जाना चाहिए,
इज्जत से जी न पाये तो मर जाना चाहिए…


खुदा या नाखुदा अब जिसको चाहो बख्श दो इज्जत,
हकीकत में तो कश्ती इत्तिफाकन बच गई अपनी…


काफिरों को कभी भी जन्नत नहीं मिलती,
यही सोचकर हमसे मोहब्बत नहीं मिलती,
कोई शाख से तोड़े तुम्हें तो टूट जाना तुम,
खुद-ब-खुद टूटे तो इज्जत नहीं मिलती…


उम्मीदों की मंजिल ढह गयी,
ख्वाबों की दुनिया बह गयी,
अबे तेरी क्या इज्ज़त रह गयी,
जब झक्कास आइटम तेरे को भैया कह गयी 😆

Self Respect Shayari in Hindi

अपना वजूद ऐसा बनाओ कि
कोई आपको छोड़ तो सके पर भुला ना सके…


जब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है,
तब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते 💪


दुनिया विरोध करे तुम ङरो मत,
क्योंकि जिस पेङ पर फल लगते हैं दुनिया उसे ही पत्थर मारती है…


समझदार वह व्यक्ति नहीं जो ईंट का जवाब पत्थर से दे।
समझदार वह है जो फेंकी हुई ईंट से अपना आशियाना बना ले…


हार और जीत हमारी सोंच पर निर्भर है,
मान लिया तो हार और अगर ठान लिया तो जीत 💪

Respect Girl Shayari


सम्मान कीजिए हर स्त्री का बिना उसकी इज़ाज़त के ताकि,
सड़कों पर चल सके वो हिफ़ाज़त से…


अगर लड़की की इज़्ज़त नहीं कर सकते,
तो मत करो पर उसकी बेइज़्ज़ती तो मत करो 🙏


औरत कभी खिलौना नहीं होती,
वो तो परमात्मा के बाद पूजनीय व्यक्ति है…
जो मौत की गोद में जाकर,
जिंदगी को जन्म देती…


मर्द ये कहते हैं कि अकेली औरत महफूज नहीं है,
ये क्यों नहीं कहते किसकी वजह से..


अपमान मत करना नारियों का,
इनके बल पर जग चलता है।
मर्द जन्म लेकर तो इसी की गोद में पलता है…


लड़कियों को भले कोई तोहफा मत दीजिए पर,
जब मिले किसी लड़की से तो उसे इज्जत जरूर दीजिये 🙏


औरत को देने वाले उपहार में
सबसे बेहतर चीज़ है
उनका सम्मान करना…


अगर किसी की बेटी या बहन को तुम्हारी वजह से रास्ता बदलना पड़े
तो गली के कुत्ते और तुम में कोई फर्क नही है…


औरत की इज्जत करो
इसलिए नहीं की वो औरत है
बल्कि ये साबित करने के लिए की
आपकी परवरिश एक
अच्छी माँ ने की है…

इज्जत मानवीय समाज के लिए एक महत्वपूर्ण मानवीय गुण है जो हमारे संबंधों को मजबूत और सटीक बनाता है। इसका ध्यान रखना आवश्यक है कि हम अपने संबंधों में सम्मान, सच्चाई, और सहानुभूति के साथ व्यवहार करें ताकि हम और हमारे समाज के अन्य सदस्य सशक्त हों और समृद्ध रहें। आशा करते हैं आपको हमारी ये पोस्ट जिसमें Respect Shayari in Hindi इज्जत पर शायरी दी गयी है पसंद आयी होगी अपने विचार नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर लिखें।