Radha Krishna Shayari in Hindi - राधा कृष्ण शायरी

Radha Krishna Shayari in Hindi - राधा कृष्ण शायरी

कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया,
सुन भई वो प्रेम दिवानी,
जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ,
दौड़ी आये राधा रानी…

रंग बदलती दूनियाँ देखी,
देखा जग व्यवहार,
दिल टूटा तब मन को भाया,
ठाकुर तेरा दरबार…
जय श्री राधा कृष्ण…

कर्तव्य पथ पर जाते-जाते केशव गये थे रूक,
देख दशा राधा रानी, ब्रम्हा भी गये थे झुक…
Jai Radha Krishna

राधा मुरली – तान सुनावें,
छीनि लियो मुरली कान्हा से,
कान्हा मंद – मंद मुस्कावें,
राधा ने धुन प्रेम की छेड़ी,
कृष्ण को तान पे नाच नचावें…
जय श्री राधा कृष्णा

Radha Krishna Good Morning Shayari

मधुवन में भले ही कान्हा किसी गोपी से मिले,
मन में तो राधा के ही प्रेम के है फूल खिले….
प्रेम से बोलो राधे-राधे… Good Morning

हे मन !
तू अब कोई तप कर ले,
एक पल में सौ – सौ बार कृष्ण नाम का जप कर ले…
जय श्री राधा कृष्णा…

नन्दलाल की मोहनी सूरत दिल में बसा रखे हैं,
अपने जीवन को उन्ही की भक्ति लगा रखे हैं,
एक बार बाँसुरी की मधुर तान सुनादे कान्हा,
एक छोटी से आस लगा रखे हैं…

पीर लिखो तो मीरा जैसी,
मिलन लिखो कुछ राधा सा,
दोनों ही है कुछ पूरे से,
दोनों में ही वो कुछ आधा सा…
जय श्री राधा कृष्ण !!

राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं,
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम हैं…

एक तरफ साँवले कृष्ण,
दूसरी तरफ राधिका गोरी,
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद – चकोरी…
राधे कृष्ण !!

जिस पर राधा को मान हैं,
जिस पर राधा को गुमान हैं,
यह वही कृष्ण हैं जो राधा,
के दिल हर जगह विराजमान हैं…
राधे कृष्ण !!