Education Shayari in Hindi - शिक्षा पर शायरी

Education Shayari in Hindi

(1)

अशिक्षित को शिक्षा दो,
अज्ञानी को ज्ञान,
शिक्षा से ही बन सकता हैं,
मेरा भारत देश महान…


(2)

अभी को असली मंजिल पाना बाकी है,
इरादों का इम्तिहान बाकी है,
तोली है मुट्ठी भर जमीन,
अभी तोलना आसमान बाकी है…

Shayari about Education in Hindi

(3)

संग बड़े बचपन के साथी,
कौन कहा कल जायेगा,
स्कूल में जो संग बिताया,
वक्त बहुत याद आएगा…


(4)

बुझने लगी हो आँखे तेरी, चाहे थमती हो रफ़्तार,
उखड़ रही हो साँसे तेरी, दिल करता हो चीत्कार,
दोष विधाता को ना देना, मन में रखना तू ये आस,
रण विजयी बनता वही, जिसके पास हो आत्मविश्वास…


(5)

ना पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है,
अभी तो सफर का इरादा किया है,
ना हारूंगा हौंसला उम्र भर,
ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है…

Shiksha Par Motivational Shayari

(6)

कोशिशों के बावजूद हो जाती हैं कभी हार,
होके निराश मत बैठना मन को अपने मार,
बढ़ते रहना आगे सदा हो जैसा भी मौसम,
पा लेती हैं मंजिल चीटियाँ भी गिर-गिर कर हर बार…


(7)

जिंदगी में कभी उदास ना होना,
कभी किसी बात पर निराश ना होना,
ये जिंदगी एक संघर्ष है चलती ही रहेगी,
कभी अपने जीने का अंदाज ना खोना…


(8)

टूटने लगे हौसले तो ये याद रखना,
बिना मेहनत के तख्तो-ताज नहीं मिलते,
ढूंढ़ लेते हैं अंधेरों में मंजिल अपनी,
क्योंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते…