Best 11 Corruption Shayari in Hindi – भ्रष्टाचार पर शायरी

Corruption Shayari in Hindi and भ्रष्टाचार शायरी  with Funny Corruption Shayari Images HD Photo and Wallpaper to download. These Shayari on Corruption in Hindi are in text and pics format to express your feelings on Corruption. You may also check some best Political Shayari on our site.

corruption shayari image wallpaper

Corruption Shayari in Hindi

(1)

लाखों का धन है तो भी, क्यों आज भिखारी बन बैठे,
काले धन की पूजा करके, जाने केसे तन बैठे,
भूल गए, बचपन में तुम भी, खिलौना देख रो देते थे,
आज कैसे, उन नन्हे हाथों से, खेलने का हक़ ले बैठे…. 😢😢😢


(2)

सुनते वहीं है जिसमें उनकी अपनी भलाई हो,
कहते वहीं है जिसमें उनकी अपनी कमाई हो….


(3)

यहाँ तहजीब बिकती हैं यहाँ फरमान बिकते है,
जरा तुम दाम तो बोलो यहाँ ईमान बिकते हैं….


(4)

मेरा भारतदेश महान है इसलिए,
यहाँ सौ में से निन्यानवे नेता बेईमान हैं….


(5)

शर्म आती है मुझे यह बात कहते-कहते,
किसनों के बच्चे मर गये भात कहते-कहते…. ☹☹☹☹


(6)

कफ़न में जेब क्यूँ नहीं होती,
क्यूंकि मौत कभी रिश्वत नहीं लेती….


(7)

उड़ने दो मिट्टियों को आखिर कहाँ तक उडेंगी,
हवाओं ने जब साथ छोड़ा तो जमीन पर ही गिरेंगी….


(8)

राजनीति के चाणक्य अब चांदी कूट रहे हैं,
है जो सब जगह फेल वही राजनीति में लूट रहे हैं….


(9)

ना खाता, न बही,
जो नेता कहें वही सही….


(10)

वक्त तो सिर्फ वक्त पे ही बदलता हैं,
बस इंसान ही है जो किसी भी वक्त बदल जाता हैं…. 😢😢😢


*** Please give your opinion on this post Corruption Shayari | भ्रष्टाचार पर शायरी | Funny Sad Images in comment section below ***

Scroll to Top