Ambedkar Shayari in Hindi - डॉ आंबेडकर शायरी

Ambedkar Shayari in Hindi

(1)

कर गुजर गये वो भीम थे,
दुनिया को जगाने वाले भीम थे,
हमने तो सिर्फ इतिहास पढा है यारो,
इतिहास बनाने वाले मेरे भीम थे…
Happy Ambedkar Jayanti


(2)

जिसने सबको समझा इक समान,
ऐसे थे बाबा साहेब हमारे महान,
सबको आजादी और ख़ुशी से जीना सिखाया भीम ने,
स्वतंत्रता और समानता का नारा दिया भीम ने…

Jai Bhim Shayari / Ambedkar Jayanti Shayari

(3)

नज़र उठाओ आँखें खोलो, जाकर के इतिहास पढो,
लड़ो नहीं यूँ आरक्षण पर, काबिल बन इतिहास गढ़ो,
बाबा साहेब काबिल बनकर, संविधान गढ़ आये थे,
बनो बनाओ बाबा साहेब, फिर दुनिया पर राज करो…


(4)

देश के लिये जिन्हो  ने विलाश को ठुकराया था,
गिरे हुये को जिन्होंने स्वाभिमान सिखाया था,
जिसने हम सबको तूफानों से टकराना सिखाया था,
देश का वो था अनमोल दिपक जो बाबा साहब कहलाया था…


(5)

गरज उठे गगन सारा,
समुन्दर छोडें आपना के नारा,
हिल जाए जहान सारा,
जब गूंजे “जय भीम” का नारा…

(6)

दुनिया में इस तरह कोई, विद्वान ना हुआ,
ईमानदार तो हुये, ईमान ना हुआ,
वैसे तो मसीहा हुये हैं, हिन्द में बहुत,
अंबेडकर सा कोई भी, महान ना हुआ…


(7)

सबके हक में सब होता पर, अपने हक में क्या होता,
सबके हक में रब होता पर, अपने हक में क्या होता,
सोच सोच कर दिल घबराये, दशा दिशा कैसी होती,
होते ना बाबा साहेब तो, अपने हक में क्या होता…

Babasaheb Ambedkar Shayari

(8)

कुरान कहता है मुसलमान बनो,
बाइबल कहता है ईसाई बनो,
भगवत गीता कहती है हिन्दू बनो,
लेकिन मेरे बाबासाहेब का,
संविधान कहता है मनुष्य बनो…


(9)

पैदा ना होता वो मसीहा तो खुशियों का सिलसिला नहीं होता,
बे रंग रहती ये ज़मी और आसमान का रंग नीला नहीं होता,
भारत तो कब का कंगाल हो जाता यारो,
अगर भीम राव आंबेडकर जैसे हीरा मिला नहीं होता…
Happy Ambedkar Jayanti


(10)

है ये सारा जहाँ जिनकी शरण में,
हमारा है नमन उन बाबा के चरण में,
है पूजा के योग्य बाबा हम सबकी नजर में,
सब मिलकर फूल बरसायें बाबा के चरण में…